आम आदमी पार्टी ने 50 परिवारों को वितरित की खाद्य सामग्री

आम आदमी पार्टी ने 50 परिवारों को वितरित की खाद्य सामग्री

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आम आदमी पार्टी नगर इकाई द्वारा आज मल्लीताल राम सेवक सभा प्रागंण नैनीताल में कोरोना काल से प्रभावित हुए परिवारों को चिन्हित कर राशन वितरण किया गया।
राशन वितरण कार्यक्रम में नैनीताल नगर के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 50 परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया।

आपको बता दें कि कोरोना काल में विभिन्न चरणों के तहत आम आदमी पार्टी नैनीताल नगर क्षेत्र के करीब 230 परिवारों को अब तक राशन वितरण कर चुकी हैं जिसके तहत प्रत्येक परिवार को पांच किलो आटा ,पांच किलो चावल,एक किलो दाल,एक किलो चीनी,एक लीटर सरसों का तेल आदि वितरित किया जा रहा है।
सोमवार को आम आदमी पार्टी ने नैनीताल नगर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य मनीष कुमार के सहयोग से उपलब्ध कराई गई धनराशि के तहत राशन वितरण किया।
जिसमें आम आदमी पार्टी नगर इकाई ने जानकारी देते हुए बताया कि नैनीताल नगर के विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रभावित परिवारों को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा चिह्नित करके इस कार्य को किया जा रहा है जिसमें इस संकट काल में सही परिवारों तक राहत सामग्री पहुंच सके।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहां कि उनके द्वारा बृहस्पतिवार दिनांक 8 जुलाई 2021 को नैनीताल नगर के समीप स्थित मनोरा गांव के परिवारों को राशन किट वितरित किया जाएगा और आगे भी उक्त कार्यक्रम जारी रहेगा।
राशन वितरण कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुमका,नगर अध्यक्ष शाकिर अली,जिला महामंत्री देवेंद्र लाल,युवा नेता मनीष कुमार व विधानसभा महासचिव विनोद कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तराखंड