आराधना-शिवालयों में भक्तों का तांता- शिव भक्ति में डूबे श्रद्धालु

Spread the love

रिपोर्ट- कैलाश जोशी
ज्योलीकोट(नैनीताल)- सरियाताल स्थित सिद्धेश्वर महादेव शिवालय में भक्तों तांता लगा हुआ है दूर-दूर के गांवों से बड़ी संख्या में लोग यहां पर शिव अर्चन के लिए पहुंच रहे हैं। ज्ञात हो कि सिद्धेश्वर महादेव शिवालय की स्थापना आज से लगभग 30 वर्ष पूर्व की गई। इस मंदिर की स्थापना की एक रोचक कथा यहां है बताया जाता है कि ग्रामीण वर्षों से शिवालय के स्थापना के लिए प्रयासरत थे। गांव में कई जगह भूमि का चयन किया गया रामगढ़ निवासी आचार्य कवि दत्त जोशी जो ज्योतिष के प्रकांड विद्वान थे

ज उन्होंने इस जगह को शिवालय निर्माण के लिए उचित बताया और जब यहां पर शिवालय का। निर्माण शुरू किया गया तो समीप ही एक गुफा में शिवलिंग और उसके चारों ओर से लोगों का समूह प्राप्त हुआ जिसका प्राकृतिक रूप से जलधारा अभिषेक कर रही थी जिस को की किसी चमत्कार से कम नहीं माना जाता है। बताया जाता है कि कवि दत्त शास्त्री जी को इस जगह पर शिवालय होने के संकेत पहले ही मिल चुके थे उसके बाद यहाँ पर ग्रामवासियों के सहयोग से प्रत्येक तीसरे वर्ष भागवत पुराण किया जाता है

ग्रामीणों की श्रद्धा इस धाम में बहुत ज्यादा है । इसके।विकास में तत्पर श्री मनमोहन सिंह बिष्ट बताते हैं कि लोगों की सच्ची मनोकामनाएं यहां पर पूर्ण होती हैं। इसके अलावा गांव के युवा,सभी परिवार शिवालय के निरंतर विकास में जुटे रहते हैं। आज शिवरात्रि के दिवस पर यहां पर माहौल शिवमय बना हुआ है। लोगों का आना-जाना लगा हुआ है मंदिर में शिव के अलावा हनुमान और मां दुर्गा की मंदिर की स्थापना भी की गई है।