रिपोर्ट- बरेली ब्यूरो
आंवला(बरेली)- बरेली के इफको टाउनशिप में 74वा स्वतंत्रता दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह स्थल पर पहुंचे मुख्य अतिथि श्री आई सी झा ने परेड का निरीक्षण के साथ ही ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
वैश्विक महामारी करोना की वजह से समारोह स्थल पर सामाजिक दूरी का भी पालन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इफको आंवला के कार्यकारी निदेशक श्री आईसी झा ने अपने सम्बोधन में देश में किसानों की बुनियादी जरुरतों पर जोर देते हुए कहा कि इफको परिवार हमेशा से किसानों के हित के लिए प्रतिबद्व है। इफको न केवल आज,सर्वाधिक खाद उत्पादन एंव विपणन करने वाली किसानों की सहकारी संस्था है, बल्कि देश विदेश में स्थापित ज्वाइंट वेंचर्स तथा सहायक कम्पनियों के विशाल समूह की बडी भागीदारी भी है। यह सब कुछ इफको के प्रबंध निदेशक डा0 उदय शंकर अवस्थी जी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है।
श्री आई सी झा ने इस अवसर पर कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इफको के पॉल पोथन नगर स्थित शॉपिंग सेंटर से ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए कार्यकारी निदेशक श्री आईसी झा ने मोबाइल एप लांच किया जिसके जरिए अब बरेली व आसपास के लोग अपनी जरूरतों का सामान घर बैठे मंगा सकेंगे।
इस मौके पर इफको आंवला के वरिष्ठ महाप्रबन्धक श्री राकेश पुरी,अतुल गर्ग एस सीे गुप्ता,वेंकट एस के, मुकेश कुलश्रेष्ठ,ए के शुक्ला, एंव मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल आर एस मारवाहा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे आयोजित समारोह में आंवला इम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष सुदामा यादव , महामंत्री जितेन्द्र कुमार और आॅफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश रावत व महामंत्री रामसिंह भी उपस्थित हुए।