उत्तराखंड के महान सपूत को अंतिम विदाई

उत्तराखंड के महान सपूत को अंतिम विदाई

Spread the love

रिपोर्ट- ऋषिकेश
ऋषिकेश(उत्तराखंड)- ऋषिकेश में आज सुबह 8:00 बजे बारामुला बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड के महान सपूत तीर्थ नगरी ऋषिकेश के लाल शहीद राकेश भोपाल का पार्थिव शरीर गंगानगर गणेश विहार स्थित निवास स्थान पर पहुंचा जहां पर बॉर्डर सुरक्षा फोर्स के जवानों ने सलामी दी वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल उप जिलाधिकारी ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश नगर निगम महापौर ऋषिकेश मुख्य नगर आयुक्त सहित तमाम लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी।

चारों तरफ भारत माता की जय राकेश डोभाल अमर रहे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए बता दे कि राकेश भोपाल की बेटी मौली डोभाल ने रोते हुए कहा कि वह बड़ी होकर सेना में भर्ती होगी और पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देगी और अपने पापा की मौत का बदला लेगी वहीं प्रथम सिंह प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस ने शहीद राकेश डोभाल के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें दुख की घड़ी में हौसला बढ़ाने और हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।

उत्तराखंड