रिपोर्ट- रामनगर
रामनगर- उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के साथ ही इंतजार भी खत्म हो गया है राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे ने आज बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है और इस बार भी उत्तराखंड में बिटियो ने ही बाजी मारी कर परिवार सहित राज्य का नाम रोशन किया है।
इंटरमीडिएट में जसपुर की बेटी ब्यूटी वत्सल ने राज्य में टॉप किया है जबकि दूसरे स्थान पर नैनीताल के युगल जोशी रहे मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऋषिकेश के राहुल यादव ने शानदार अंकों के साथ परीक्षा पास की है।
हाईस्कूल के परीक्षा परिणामो को देखे तो टिहरी के गौरव सकलानी ने उत्तराखंड टॉप किया है दूसरे स्थान पर काशीपुर की जिज्ञासा तो तीसरे स्थान पर पौड़ी गढ़वाल की शिवांगी रावत रही।
कुल मिलाकर इस वर्ष के परीक्षा परिणामों पर नजर डाले तो एक बात साफ हो गई है कि राज्य के मैदानी जिलों की अपेक्षा पहाड़ी जनपदों के स्कूलों ने अपना शानदार रिजल्ट दिया है।
इस बार इंटरमीडिएट में करीब 80 फीसदी और हाईस्कूल में करीब 76 फीसदी रिजल्ट रहा।