रिपोर्ट- कृष्णा डोभाल
ऋषिकेश- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती लालकुआं नैनीताल निवासी 56 वर्षीय महिला की मौत हो गई है।
महिला को दो मार्च को ब्रेन अटैक हुआ था जिसके बाद उसे हल्द्वानी के दो हॉस्पिटल में रखा गया उसके बाद बरेली रेफर किया गया था।
22 अप्रैल को यह महिला एम्स में भर्ती की गई यहां दो दिन पूर्व जांच में महिला में कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी।
एम्स की कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉक्टर मधुर उनियाल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह महिला की मौत हो गई है। शव का चिकित्सकों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा तब तक यह कह पाना मुश्किल है कि महिला की मौत कोविड-19 के कारण हुई है या ब्रेन अटैक के कारण।