उत्तराखंड में शिक्षा का हाल- भोजन माताओं के भरोसे चल रहा है स्कूल- वायरल वीडियो के बाद शिक्षिका पर हुई कार्यवाही- बाराकोट ब्लॉक के बोतड़ी ग्राम पंचायत के तहत आने वाले प्राथमिक विद्यालय का है मामला

उत्तराखंड में शिक्षा का हाल- भोजन माताओं के भरोसे चल रहा है स्कूल- वायरल वीडियो के बाद शिक्षिका पर हुई कार्यवाही- बाराकोट ब्लॉक के बोतड़ी ग्राम पंचायत के तहत आने वाले प्राथमिक विद्यालय का है मामला

Spread the love

रिपोर्ट- चंपावत ब्यूरो
चंपावत-(उत्तराखंड)- चंपावत जनपद में सोशल मीडिया में वायरल हुई एक विद्यालय की वीडियो क्लिप के चलते विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को किया गया निलंबित, वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विद्यालय में क्लास लगी हुई हैं बच्चे पढ़ रहे हैं परंतु कोई भी शिक्षक उपलब्ध नहीं है पूरा विद्यालय सिर्फ भोजन माताओं के भरोसे चल रहा है मामला बाराकोट ब्लॉक के दूरस्थ बोतड़ी ग्राम के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है जहां पढ़ने वाले नौनिहालों को पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक मौके पर मौजूद नहीं है वहीं सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद इस बारे में पूछे जाने पर चंपावत के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने मीडिया को बताया कि विद्यालय में 3 शिक्षक तैनात हैं जिनमें से दो अवकाश पर हैं

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका माया पुनेठा वर्तमान में विद्यालय में एकलौती शिक्षिका हैं उनके द्वारा ही लापरवाही बरती गई जिसको देखते हुए उनकी सेवा का बढ़ाया गया समय तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है अन्य छुट्टी पर गए हुए शिक्षकों को तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

उत्तराखंड