रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- हाईकोर्ट में उत्तराखंड सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता(सीएससी) परेश त्रिपाठी का असामयिक निधन हो गया। त्रिपाठी के निधन से न्यायिक व अधिवक्ता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को नैनीताल के पाइन्स शमशान घाट पर होगा।
मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के देयरी द्वाराहाट निवासी 51 वर्षीय परेश त्रिपाठी दीपावली में अपने लखनऊ स्थित आवास गए थे। 17 नवंबर से हाईकोर्ट खुल रहा है, इसलिए रविवार शाम को ही लखनऊ से लौटे थे। शाम को तल्लीताल मेविला कंपाउंड स्थित आवास पहुंचने पर एकाएक उन्हें सीने में दर्द हुआ तो तत्काल उन्हें बीडी पांडेय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ महेंद्र सिंह दुग्ताल व अन्य चिकित्सक ने उन्हें जरूरी उपचार दिया मगर रात करीब नौ बजे उनका निधन हो गया। सूचना पर महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार अनुज संगल, अपर महाधिवक्ता अजय बिष्ट समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता, शहर के गणमान्य लोग तथा हाईकोर्ट के कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए। जरूरी औपचारिकता के बाद शव को एम्बुलेंस में उनके आवास के लिए भेज दिया गया। वह अपने पीछे पत्नी, बेटी श्रेया व बेटे जैश को रोता बिलखता छोड़ गया। अस्पताल परिसर में उनकी पत्नी, बेटी व बेटे को बमुश्किल संभाला।