उत्तराखंड हुआ पानी-पानी- पिछले 24 घंटों में 62.4 एमएम बरषा हुई रिकॉर्ड

उत्तराखंड हुआ पानी-पानी- पिछले 24 घंटों में 62.4 एमएम बरषा हुई रिकॉर्ड

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में 16 जून से लगातार हो रही बारिश से पूरा जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

बारिश से नदी नालों के साथ ही पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ने लगी है और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए है।
राज्य मौसम विभाग की माने तो आज और कल ऐसा ही मौसम बना रहेगा लिहाजा विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुवे लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है।

पिछले 24 घंटों में बारिश के आंकड़ों को देंखे तो अभी तक पूरे राज्य में 62.4 एमएम बर्षा रिकॉर्ड की गई है।
:-एक नजर राज्य के जिलों में बर्षा का रिकॉर्ड:-
अल्मोड़ा:- 69.1 एमएम
बागेश्वर:- 94.5 एमएम
चमोली:- 116.3 एमएम
चंपावत:- 49.5 एमएम
देहरादून:- 25.6 एमएम
पौड़ी:- 73.1 एमएम
टिहरी:- 77 एमएम
हरिद्वार:- 6.1 एमएम
नैनीताल:- 72.5 एमएम
पिथौरागढ़:- 51.9 एमएम
रुद्रप्रयाग:- 84.5 एमएम
ऊधमसिंह नगर:- 25.2 एमएम
उत्तरकाशी:- 28.9 एमएम

उत्तराखंड