रिपोर्ट- राजू पाण्डे
नैनीताल- आपने उलटा चोर कोतवाल को डाँटे ये कहावत तो बहुत बार सुनी होगी लेकिन आज नैनीताल थाने में ये कहावत चरितार्थ हो गई जब हल्द्वानी से आई कुछ महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा।
दरअसल कल देर रात कुछ लोग नैनीताल के अयारपाटा में एक फ्लैट में रुके जहाँ उन्होंने लॉकडाउन के नियमो का उल्लंघन कर पार्टी की यहा आने के लिये 8 लोगो की परमिशन थी लेकिन दर्जनभर से अधिक लोग वहा रुके और पार्टी कर शोर शराबा किया।
इस पूरे मामले की सभासद मनोज साह जगाती द्वारा मल्लीताल पुलिस को सूचना दी गई तब पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को मेडिकल कराने को कहा मगर इनकी तरफ से पुलिस को सहयोग करने के बजाय थाने में आकर जमकर उत्पात किया और हंगामा काटा आखिरकार पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान नियमो का उल्लंघन करने व सरकारी काम मे बाधा डालने के लिये पुलिस एक्ट में 5 हजार का चालान काटा।
कोरोना संकट काल मे जहां पुलिस पूरी निष्ठा से अपना काम कर रही है वही इस तरह के लोग न केवल पुलिस का काम प्रभावित कर रहे है बल्कि अपने धन बल के मद में चूर थाने में आकर पुलिस को ही कटघरे में खड़ा करने का प्रयास करते है
ऐसे लोगों पर रसूख का ध्यान रखे बिना कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये।।।