रिपोर्ट- अल्मोड़ा ब्यूरो
अल्मोड़ा- शिव सत्य है शिव सास्वत है शिव सुन्दर है शिव रचयिता है उत्तराखंड के कण-कण में शिव का वास है लेकिन कोरोना संकट काल चल रहा है ऐसे में भक्त इस पावन माटी के दर्शन नही कर पा रहे है।
लेकिन शिव के पावन धाम जागेश्वर का अब भक्त एक क्लिक पर दर्शन कर पायेंगे इसके लिये आज से जागेश्वर धाम में ऑनलाइन पूजा की व्यवस्था शुरु हो गई है इसके लिये मंदिर प्रबंधन समिति ने एक बेबसाइट जारी की है जिसके माध्यम से देशभर से शिव भक्त अपना पंजीकरण करा पायेंगे जिसके बाद तय समय मे वीडियो कॉलिंग के जरिये पूरे विधि विधान से उनकी ऑनलाइन पूजा कराई जायेगी।
इसके लिये बकायदा मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन भदौरिया ने आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिये है।
अगर आप भी शिव के पावन धाम जागेश्वर के दर्शन करना चाहते है और अपने व अपने परिवार के लिये शिव चरणों मे प्रार्थना अर्पित करना चाहते है तो मंदिर की बेबसाइट www. jageswar-jyotirlinga.uk.gov.in या 9760677235 पर सम्पर्क कर अपना पंजीकरण कर पूजा का समय निर्धारित कर ऑनलाइन दर्शन कर सकते है।