रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कर्मठ,जुझारू और युवा पत्रकार प्रशांत दीक्षित को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संजय तलवार व कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष दिनेश जोशी की संस्तुति पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी द्वारा नैनीताल इकाई का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
प्रशांत दीक्षित पत्रकारिता के साथ-साथ विस्तृत सामाजिक सरोकारों से भी वास्ता रखते है पत्रकार होने के नाते तो सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते ही है साथ ही वो अपने बहुआयामी व्यक्तित्व के कारण धार्मिक आयोजनों में भी प्रतिभाग करते रहते है।
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद दीक्षित ने कहा पत्रकार हितों में काम करने के साथ-साथ उनकी कोशिश रहेगी कि वो संगठन के माध्यम से उन लोगों की आवाज बन सकें जो समाज में वंचित और शोषित है।
प्रशांत दीक्षित को एनयूजे-आई नैनीताल जिला इकाई का अध्यक्ष मनोनीत होने पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गिरीश रंजन तिवारी,नैनीताल नगर इकाई के अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी,वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी,दामोदर लोहनी,चंद्रेक पाण्डे,रविन्द्र पाण्डे”रवि”,भूपेंद्र मोहन रौतेला,रमेश चंद्रा,नवीन जोशी,राजू पाण्डे,नवीन पालीवाल,गौरव जोशी,कांता पाल,वीरेंद्र सिंह बिष्ट,सुरेश कांडपाल,नरेश कुमार,तेज सिंह नेगी,संदीप कुमार,दीपक कुमार,मुनीब रहमान,पंकज कुमार,सुनील बोरा,अजमल हुसैन,नीतू आर्या, गुंजन मेहरा,कंचन वर्मा व दीप्ति बोरा सहित तमाम पत्रकारों ने बधाई दी।