एनयूजे इंडिया ने पत्रकारों के हित में उठाई आवाज- राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी बोले सीएम को पत्र प्रेषित कर कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने की करेंगे मांग

एनयूजे इंडिया ने पत्रकारों के हित में उठाई आवाज- राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी बोले सीएम को पत्र प्रेषित कर कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने की करेंगे मांग

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की आवाज बनने वाले पत्रकारों की कोरोना से हो रही असमय मृत्यु पर पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन एनयूजे इंडिया ने गहरा दुख प्रकट करते हुवे सरकारों से आर्थिक मदद की मांग करी है।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने बीते रोज नैनीताल के पत्रकार प्रशांत दीक्षित की कोरोना से हुई मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुवे राज्य सरकार से पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की है।

दूरभाष पर हुई वार्ता के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि आज जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है उससे हर आम खास के साथ ही बड़ी संख्या में पत्रकार भी जद में आ रहे है और फ्रंट लाइन वर्कर के रुप में काम करने वाले पत्रकारों को किसी भी तरह की कोई मदद नही मिल रही है जो कि चिंता जनक है लिहाजा प्रशांत दीक्षित की कोरोना से असमय मृत्यु का संज्ञान लेते हुवे जल्द ही सूबे के सीएम तीरथ सिंह रावत को पत्र प्रेषित कर परिजनों को आर्थिक मदद दिलवाने की मांग करेंगे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी की इस पहल का उत्तराखंड एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय तलवार,उपाध्यक्ष डॉ गिरीश रंजन तिवारी,कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दिनेश जोशी,उपाध्यक्ष डॉ नवीन जोशी,वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी,भूपेंद्र मोहन रौतेला,रविन्द्र पाण्डे”रवि”,नवीन पालीवाल,राजू पाण्डे,दामोदर लोहनी,गौरव जोशी,रितेश सागर,संदीप कुमार,नरेश कुमार,संतोष बोरा व सुनील बोरा सहित तमाम पत्रकारों ने स्वागत किया है।

उत्तराखंड