रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कार्यभार संभालने के साथ ही आज सुबह मल्लीताल कोतवाली पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी निर्देश जारी किये।
इस दौरान एसएसपी ने कोतवाली बैरक व मैस का निरीक्षण भी किया साथ ही कोतवाली परिसर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये।
इस दौरान एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कोतवाल अशोक कुमार से वार्ता कर शहर की कानून व्यवस्था के साथ ही तमाम बिंदुओं पर चर्चा की। अपने कोतवाली निरीक्षण के दौरान एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा कि अभी फिलहाल उनके द्वारा नगर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं व समस्याओं का जायजा लिया जा रहा है जल्द ही
व्यवस्थाओं व समस्याओं को जानने के लिए वह बैठक कर ठोस कार्य योजना तैयार करेंगी।
एसएसपी ने सभी को निर्देश जारी कर कहा कि वो आम जनता के साथ मित्रवत व्यवहार अपनाते हुवे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें जिससे कि पुलिस की छवि बरकरार रहे।