एसडीएम प्रतीक जैन ने किया मल्लीताल बाजार का निरीक्षण

एसडीएम प्रतीक जैन ने किया मल्लीताल बाजार का निरीक्षण

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जनपद में एक बार फिर से कोविड़ का प्रकोप बढ़ने के बाद पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन सतर्क हो चुका है। जिसके तहत मंगलवार देर शाम एसडीएम प्रतीक जैन के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन में पुलिस प्रशासन द्वारा मल्लीताल बाजार का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान अवैध रूप से दुकानों को बाहर सड़क तक फैलाए जाने पर दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि दुकान का सामान बिल्कुल भी दुकान से बाहर नहीं होना चाहिए, अन्यथा आगे से ऐसी स्थिति में चालानी कार्यवाही की जाएगी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान सड़क के किनारे खड़े वाहनों की चालानी कार्रवाई की गई तथा बिना मास्क के घूम रहे लोगों के भी चालान किए गए।
एसडीएम प्रतीक जैन ने कहा कि अब पुलिस प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन तथा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर बाजार का निरीक्षण किया जाएगा तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान सीओ विजय थापा मल्लीताल कोतवाली अशोक कुमार एसआई सोनू बाफिला नगर पालिका टीआई हिमांशु चंद्रा आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड