रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल से महज 15 किलोमीटर दूर ग्राम सभा अधौड़ा के ग्रामीण पिछले करीब 2 महीनों से टूटी फूटी सड़क पर जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है और सड़क निर्माण में हो रही देरी व विभागीय लापरवाही के चलते ग्रामीणों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बजून से अधौड़ा तक 4 किमी निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर लगातार मलवा आने से ग्रामीणों का जीवन ठहर सा गया है मार्ग अवरुद्ध होने से साग सब्जी,दूध कुछ भी बाजार तक नही पहुंच रहा है आलम ये है कि बीमार और गर्भवती महिलाओं को ग्रामीण जान हथेली पर रखकर मुख्य मुख्य मार्ग तक पहुँचा रहे है लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।
समस्याओं का अंबार अधौड़ा वासियों की नियति बन चुका है और महीनों से ग्रामीण सड़क की समस्या से जूझ रहे है लेकिन प्रशासन हर बार नये नये बहाने बनाकर ग्रामीणों को टाल रहा है जिसको लेकर अब ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ एकजुट होकर आक्रोश व्यक्त कर रहे है यदि अभी भी प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्या को नजरअंदाज किया तो जल्द ही ग्रामीणों का आक्रोश आंदोलन के रुप मे सड़को पर उतरेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।।