कतरन का कमाल

Spread the love

रिपोर्ट- राजू पाण्डे
नैनिताल- वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिये हर कोई यथासंभव सहयोग कर रहा है कोई घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर अपना सहयोग दे रहा है तो कोई आर्थिक सहयोग।
नैनीताल की रहने वाली आरती बिष्ट का सहयोग इन सबसे इतर है आरती लॉकडाउन का पालन तो कर ही रही है साथ ही वो इस समय का उपयोग जनहित में कर रही है।
कोरोना से निपटने के लिये आरती ने बची हुई कतरनों से घर पर ही मास्क बनाना शुरु कर दिया है कोरोना के बाद मास्क की बड़ी हुई कीमतों से आहत आरती ने सोचा क्यों ना कुछ ऐसा किया जाये जिससे वक्त भी कटे और लोगो की मदद भी हो जाये कहते है आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है और इस वक्त मास्क की जरूरत सबको है ऐसे में आरती ने न केवल कतरनो का बेहतर उपयोग सोचा बल्कि उस पर काम भी शुरु कर दिया आरती अब तक 100 से अधिक मास्क सिल चुकी है और घर के काम निपटा कर वो लगातार ये काम कर रही है।
आरती बताती है कि अब वो इन मास्को को उन लोगों में बाटेंगी जो बड़ी हुई कीमतों के कारण मास्क खरीद नही पा रहे है साथ ही वो लोगो को जागरूक भी करेंगी वो घर पर रहे समय का सदुपयोग करे और बहुत जरूरी हो तो मास्क पहनकर ही बाहर जाये।।।