कर्मचारियों में असंतोष- दूसरे दिन भी धरना जारी

कर्मचारियों में असंतोष- दूसरे दिन भी धरना जारी

Spread the love

रिपोर्ट- संतोष बोरा
नैनीताल- बीते रोज सोमवार से संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम के कर्मचारियों द्वारा अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी निगम मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। तथा मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।
अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर अनेक बार प्रबंध निदेशक वह निगम के अध्यक्ष से कर्मचारी संगठन वार्ता कर चुका है। लेकिन आज तक कोई निर्णय न निकल पाने के कारण कर्मचारियों को आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ रहा है उन्होंने कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उन्होंने कहा कि 2001 से लेकर 2008 तक संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए, तथा उनका वेतन 12 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाए, साथ ही मृतक आश्रितों के परिजनों को जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए, निगम में नियुक्त हुए कर्मचारियों को पद नाम दिया जाए, निगम की वरीयता सूची को जारी किया जाए, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 20 लाख तक का बीमा दिया जाए, तथा निगम के किसी भी आवास ग्रह को निजी हाथों में ना दिया जाए आदि मांगे शामिल है।
महामंत्री गुमान सिंह, संयोजक दिनेश सनगुड़ी रमेश टम्टा,महेश कांडपाल,कंचन चंदोला,हिम्मत बिष्ट,सूरज बिष्ट,रमेश कपकोटी, संजय कुमार,आनंद सिंह,नवीन भंडारी,विनोद तिवारी,हरीश पुनेठा,विक्रम साह, मंजुल सनवाल,भगवती लोहनी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

उत्तराखंड