कांग्रेस का हल्ला बोल

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- राज्य कांग्रेस एक बार फिर युवाओं के बहाने सत्ता की राह चुनने निकल पड़ी है इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला मुख्यालयों में त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर मोर्चा खोल दिया है और पूरे धरने को एक नारा दिया गया है “रोजगार दो,वरना गद्दी छोड़ो”
कांग्रेस के प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन का असर सरोवर नगरी नैनीताल में भी देखने को मिला यहाँ पूर्व विधायक व महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता आर्या के नेतृत्व तल्लीताल स्तिथ गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया।


इस मौके पर सरिता आर्या ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुवे कहा गया कि आज राज्य का युवा सरकारी उपेक्षा से आहत हो गया है और सरकार के पास युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये कोई भी योजना नही है

उन्होंने आरोप लगाते हुवे कहा कि सरकार अपने चहेतों को रोजगार देने का काम कर रही है और काँग्रेस सरकार की इसी दोहरी नीति का विरोध कर युवाओं के लिये लड़ाई लड़ रही है उन्होंने चेतावनी देते हुवे कहा कि अगर सरकार ने राज्य के युवाओं को लेकर स्पष्ट नीति नही बनाई तो आने वाले दिनों में कांग्रेस इसको लेकर ब्लॉक व पंचायत स्तर पर लड़ाई लड़ने को बाध्य होगी।