कांग्रेस की मांग- भराड़ीसैण में आहूत हो सत्र,समय सीमा पर भी उठाये सवाल

Spread the love

रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून- उत्तराखंड में आगामी 23 से 25 सितंबर तक आहूत होने वाले विधानसभा सत्र की समय सीमा कम निर्धारण किये जाने का विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुवे सवाल खड़े किये है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुवे कहा कि सरकार ने आगामी सत्र को लेकर बहुत कम समय रखा है इतने कम समय मे राज्य से जुड़े तमाम ज्वलंत मुद्दों को उठाना संभव नही है लिहाजा कांग्रेस इसका विरोध करती है उन्होंने कहा कि इस बार वर्चुअल विधानसभा आहूत होने जा रहा है जो कि उचित नही है इन्ही तमाम समस्याओं को देखते हुवे कांग्रेस सरकार से भराड़ीसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर वहाँ विधानसभा सत्र आहूत करने की मांग करती है।