रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव ने कांग्रेस हाईकमान में अपनी मजबूत पकड़ का एक और नमूना पेश किया है हालांकि उत्तराखंड कांग्रेस में हरीश रावत को हाशिये पर लाने की कोशिश करने वाली लॉबी को जोर का झटका लगा है।
हरीश रावत ने दिल्ली के एम्स से अपने चहते गंगा पंचोली को सलट विधानसभा उपचुनाव के लिए टिकट दिलवा दिया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी भी हरदा का जलवा कायम है और इससे स्पष्ट हो जाता है कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में हरदा की गाड़ी चलने वाली है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह खेमे में उदासी का माहौल बना हुआ है क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह रंजीत रावत के बेटे विक्रम रावत को सल्ट विधानसभा से उम्मीदवार घोषित करने की मांग कर रहे थे जिसके लिए पिता रंजीत रावत और बेटे विक्रम रावत ने काफी तैयारियां भी कर ली थी लेकिन ऐन वक्त पर गंगा पंचोली को टिकट दिलवा कर हरदा ने दिखा दिया कि अभी भी उत्तराखंड में कांग्रेस के बॉस वे खुद हैं।
बता दें की 2017 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की तरफ से गंगा पंचोली ही प्रत्याशी थी जो बेहद कम वोटों से हारी थी एक बार दोबारा पार्टी आलाकमान ने गंगा पंचोली पर ही भरोसा जताते हुवे उनको टिकट दिया है।