रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- 23 जुलाई से 8 अगस्त तक जापान में आयोजित टोक्यो ओलंपिक 2020 में प्रतिभाग करने वाली भारतीय टीम के उत्साहवर्धन के लिए कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने क्रीड़ा विभाग द्वारा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है।
बुधबार को कुलपति प्रो एनके जोशी ने ओलंपिक सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया।
ओलंपिक सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो जोशी ने कहा कि भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को टोक्यो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उत्साहवर्धन करने के लिए यह सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। हमारे खिलाडी सिर्फ अपने लिए ही नहीं जा रहे बल्कि देश के लिए जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने भारत का गौरव बढ़ाना है अतः खुले मन से उनका साथ देकर उत्साहवर्धन करें। उन्होंने कहा कि 135 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाए ओलंपिक में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों के साथ हैं।
इस दौरान विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा ने अधिकारीयों,कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं खेल प्रेमियों से अपील करते हुए कहा कि भारतीय टीम के उत्साहवर्धन के लिए सेल्फी प्वाइंट पर आकर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करें।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक श्री एलआर आर्या,निदेशक डीएसबी परिसर प्रो एलएम जोशी, निदेशक जेसी बोस परिसर प्रो पीसी कविदयाल, प्रो अतुल जोशी, प्रो एससी सती, प्रो अमित जोशी, उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी, केके पांडे,डॉ संतोष कुमार, सुनील कुमार,भोपाल करायत, नवल बिनवाल, पूरन पाठक, जेएस भंडारी, नवीन जोशी, जीवन रावत आदि मौजूद रहे।