कुमाऊं प्रेस क्लब का जल्द होगा सौंदर्यीकरण- सांसद अजय भट्ट व विधायक सरिता आर्या ने 5 लाख रुपयों की करी घोषणा- क्लब के सदस्यों ने जताया आभार

कुमाऊं प्रेस क्लब का जल्द होगा सौंदर्यीकरण- सांसद अजय भट्ट व विधायक सरिता आर्या ने 5 लाख रुपयों की करी घोषणा- क्लब के सदस्यों ने जताया आभार

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- केन्द्रीय मंत्री व नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने नगर भ्रमण के दौरान विधायक सरिता आर्या व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तल्लीताल लेक ब्रिज कम बाईपास में कुमाऊं प्रेस क्लब आवंटित कक्ष का निरीक्षण किया।
कक्ष की खस्ताहाल को देखते हुवे सांसद अजय भट्ट व विधायक सरिता आर्या दोनों ने ढाई-ढाई लाख रूपये कुमाऊं प्रेस क्लब के सौंदर्यीकरण के लिये देने की घोषणा की।
उन्होंने ने यह भी आश्वासन दिया कि सौंदर्यीकरण में यदि पैसों की कमी होती है तो विधायक व सांसद निधि से सौंदर्यीकरण के लिये अतिरिक्त धन आवंटन किया जायेगा।
कुमाऊं प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. गिरीश रंजन तिवारी, महासचिव अफजल हुसैन फौजी ने सौंदर्यीकरण के लिये दी गयी सहायता के लिये सांसद अजय भट्ट व विधायक सरिता आर्या का आभार व्यक्त किया। एनयूजेआई के संगठन व प्रेस क्लब के समस्त सदस्यों ने खुशी जताई है।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, विधायक प्रतिनिधि मनोज जोशी, भाजपा मंडलाध्यक्ष आनंद बिष्ट, वरिष्ठ पत्रकार रमेश चन्द्रा,एनयूजेआई के कुमाऊं मंडल महासचिव रविन्द्र पाण्डेय रवि,जिला उपाध्यक्ष गौरव जोशी,नगर उपाध्यक्ष रितेश सागर, संगठन मंत्री राजू पांडे, सचिव दामोदर लोहनी, उपसचिव संगीत बोरा, कमलेश बिष्ट, गुड्डू ठठोला, दीप्ति बोरा, राहुल भाटिया, मोहित साह, भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, विमला अधिकारी, विश्वकेतु वैद्य आदि लोग मौजूद थे।

उत्तराखंड