केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आपदा प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ के लिये आपदा राहत सामग्री से भरे 2 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना- भट्ट ने कहा केंद्र व राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों की मदद को है तत्पर

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आपदा प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ के लिये आपदा राहत सामग्री से भरे 2 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना- भट्ट ने कहा केंद्र व राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों की मदद को है तत्पर

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जोशीमठ में आई आपदा से निपटने के लिए राज्य और केंद्र सरकार हर संभव प्रयास में जुटी है इसी कड़ी में हल्द्वानी में आज केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मंडी परिषद से आपदा राहत सामग्री के दो ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिसमें ड्राई राशन, कंबल, गर्म कपड़े, टोपी और शॉल जोशीमठ जैसी आवश्यक चीजें शामिल है।


केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी को आगे आने की जरूरत है जिससे कि जोशीमठ आपदा पीड़ितों को राहत मिल सके।
अजय भट्ट ने कहा कि जोशीमठ में एक बार फिर पानी का स्तर बढ़ रहा है जिसकी वैज्ञानिक भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
केंद्र और राज्य सरकार लगातार आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए तत्पर है प्रधानमंत्री भी जोशीमठ आपदा पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

उत्तराखंड