रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- रविवार को नैनीताल पहुँचे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने नगर में समस्त कोविड केंद्रों व वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड को लेकर किए जा रहे कार्यो को संतोष जनक बताते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार कोविड से बचाव के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है।
भगत ने कहा कि जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो बेतालघाट,ओखलकांडा,पंगुट, भीमताल,ज्योलीकोट,रामगढ़ व धारी सहित समस्त पहाड़ी क्षेत्रों में टेस्टिंग कराने के साथ ही जल्द ही शिविर लगाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा।
उन्होंने कहा की राज्य सरकार द्वारा कोविड संक्रमण से जान गवाने वाले लोगों की अंत्येष्टि के लिए सरकार ने शवों को श्मशान घाट तक ले जाने और अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान विधायक संजीव आर्य,संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन,नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, गोपाल बिष्ट,अरुण कुमार, सभासद गजाला कमाल, सभासद मोहन नेगी,नीरज जोशी,तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह, पुनीत टंडन,दया किशन पोखरिया, विश्वकेतु,मोहित साह,हरीश राणा,डॉक्टर केएस धामी आदि लोग मौजूद रहे।