कोरोना!कोरोना!कोरोना! बांकि सब सूना

Spread the love

रिपोर्ट- राजू पाण्डे
नैनीताल- कोरोना वायरस ने जिस तेजी से आज पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया है उसी तेजी से कोरोना से निपटने की तैयारियां भी चल रही है।
बात अगर पर्यटन नगरी नैनीताल की करे तो ये वो शहर है जहां वर्षभर पर्यटन गतिविधियां होती है और देश दुनिया से सैलानी यहा पहुंचते है लिहाजा कोरोना के दृष्टिगत यहा भी एतिहातन 31 मार्च तक सारे होटल्स बंद कर दिये गये है यही नही 31 मार्च तक वोटिंग,पैराग्लाइडिंग और हॉर्स राइडिंग पर रोक लगा दी गई है ऐसा लग रहा है मानो शहर की रफ्तार थम गई हो और वक्त ठहर सा गया हो।

कभी नैनीझील की शोभा बड़ाने वाली नौकाएं आज झील किनारे मूक खड़ी है शायद ये भी वक्त की नजाकत समझ रही हो कुल मिलकर चारो तरफ बस कोरोना का शोर है हालांकि यहा सुरक्षा के मद्देनजर सभी जरुरी कदम उठाये जा रहे है बाहर से आने वालों की तत्काल जांच कराई जा रही है।
कोरोना के ख़ौफ के बीच अब हम सबकी जागरूकता ही हमें बचा सकती है आईये कोरोना से निपटने को वो सब उपाय करें जो हमसे अपेक्षित है सरकार का सहयोग करे कोरोना से डरे नही,जागरुक रहे,सजग रहे,सुरक्षित रहे।।।