कोरोना की तैयारियों पर केंद्र व राज्य सरकार से मांगा जवाब

Spread the love

रिपोर्ट- राजू पाण्डे
नैनीताल- उत्तराखंड हाईकोर्ट ने वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने की सरकारों द्वारा की जा रही तैयारियों पर जवाब तलब किया है।
कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकारों से पूछा है कि कोरोना से बचाव को लेकर राज्य में कितने सुरक्षा उपकरण उपलब्ध है,कितने उपकरणों की जरुरत है और कितने उपकरणों का प्रयोग अभी तक किया गया है इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि उधमसिंह नगर,हरिद्वार व रामनगर में कोरोना टेस्ट लैब बनाने को लेकर क्या संभावना है और क्या इन जगहों पर भी सरकार लैब बना सकती है।

इसके साथ ही हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को अस्पतालों में टैली मेडिसन की सुविधाएं उपलब्ध कराने पर गाइड लाइन बनाये जाने को भी कहा है और उक्त सभी बिंदुओं पर राज्य व केंद्र दोनो ही सरकारों से 18 अप्रैल तक विस्तृत जवाब मांगा है।
आपको बता दें कि अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर कोरोना के दृष्टिगत राज्य में डॉक्टरों को उचित सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही उनको पूरी सुरक्षा दी जाने की मांग की थी जिस पर आज मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन ने मामले की गंभीरता को देखते हुवे सरकार से विस्तृत जवाब तलब किया है।