कोरोना मंडी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- देश मे कोरोना तेजी से फैल रहा है उत्तराखंड भी इस घातक वायरस से अछूता नही है हालाकि अब तक पर्यटन नगरी नैनीताल में कोरोना का प्रकोप कम था लेकिन कल एक साथ 6 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जैसे इस शांत से शहर में हलचल मच गई।


करीब 2 किमी के दायरे में फैले नैनीताल में कोरोना संक्रमित मिलने से खतरा बड़ गया है लेकिन जनता और स्थानीय प्रशासन कितना बेख़ौफ व लापरवाह है इसकी बानगी आपको दिखा रहे है।

नैनीताल के डीएसए मैदान में लगी ये सब्जी मंडी कोरोना मंडी से कम नही लग रही है जहाँ पर सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही है और पुलिस नदारत है लोग भी इतने बेख़ौफ व लापरवाह जो बिना ये सोचे भीड़ बड़ा रहे है कि शायद वो इस मंडी से सब्जी के साथ कोरोना भी घर ले जा सकते है।

बार-बार घर मे रहने की अपील का भी लोगों पर कोई असर नही पड़ रहा है ये वो लोग है जो बिना किसी आवश्यक काम के भी घरों से निकल रहे है और अपनों का जीवन खतरे में डाल रहे है ऐसे में पुलिस व प्रशासन की जिम्मेदारी बड़ जाती है।
यदि अभी भी सख्ती से सामाजिक दूरी का पालन नही कराया गया तो कोरोना इस शहर के लिये बड़ा खतरा बन जायेगा।