रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कोरोना संकट काल के दौरान पूरी निष्ठा व लगन से दिनरात एक कर जनता ही सेवा करने वाले पुलिस कर्मियों को SBI ने बड़ी सौगात देते हुवे इनके वेतन खातों में कई तरह की सुविधाओं को देने का ऐलान किया है जिसमे बैंक 25 लाख का दुर्घटना बीमा व दो महीने की तनख्वाह के बराबर ओवर ड्राफ्ट की व्यवस्था दी जा रही है इसके अलावा और भी कई तरह की सुविधाएं पुलिस कर्मियों को दी जा रही है जिनका लाभ देने के लिये बैंक ने SSP दफ्तर से सभी की लिस्ट भी मांगी है।
इसके अलावा SBI YONO APP के माध्यम से भी वेतन धारकों को कई तरह की सहुलियत देते हुवे बगैर किसी दस्तावेजों के 5 लाख के ऋण की भी सुविधा दे रहा है।
नैनीताल SBI शाखा के मैनेजर प्रदीप नारायण के मुताबिक इस वक्त पूरी दुनिया वैश्विक महामारी की मार झेल रहा है ऐसे में हमारा प्रांत भी इससे अछूता नही है और इस संकट की घड़ी में पुलिस कर्मी कई विषम परिस्तिथियों का सामना कर अपनी सेवाएं दे रहे है ऐसे में दुर्घटनाओ की संभावनाएं भी बड़ जाती है इसी को देखते हुवे बैंक की तरफ से सभी पुलिस कर्मियों का मुफ्त में दुर्घटना बीमा किया जा रहा है।