खेड़ीखुर्द गाँव मे खूनी संघर्ष- दस लोगों को लगी गोली

खेड़ीखुर्द गाँव मे खूनी संघर्ष- दस लोगों को लगी गोली

Spread the love

रिपोर्ट- रुड़की ब्यूरो
रुड़की-(हरिद्वार)- लक्सर से बड़ी खबर सामने आयी है लक्सर के खेड़ीखुर्द गाँव मे मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद भीषण खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया दोनों पक्षो में पहले जमकर लाठी डंडे चले फिर अंधाधुंध गोलियां चली संघर्ष में एक पक्ष के शहजान उर्फ कालू और हुसैन व कैफ नामक तीन लोगो की गोली लगने से मौत हो गई। इसके अलावा दस लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के भी कई लोग घायल बताए जा रहे है।
खूनी संघर्ष की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।
सीओ विवेक कुमार और एसएसआई नितेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे पुलिस ने घायलों को गाड़ियों और एम्बुलेंस के माध्यम से तुरंत लक्सर अस्पताल पहुँचाया लेकिन इस बीच छह लोगों की हालत चिंताजनक हो जाने के कारण चिकित्सको ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
गाँव मे भारी तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस के मुताबिक खूनी संघर्ष के पीछे के दोनो पक्षों मे खेतों की मेड को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश बताई जा रही है इसी के चलते आज फिर मेड को लेकर एक पक्ष जुल्फिकार और दूसरे पक्ष के इसराइल के बीच पहले कहासुनी हुई थी फिर मारपीट और इसके बाद भीषण खूनी संघर्ष हुआ।

उत्तराखंड