रिपोर्ट- संतोष बोरा
नैनीताल- उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड हाई कोर्ट में अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता नियुक्ति कर दिया है। उत्तराखंड हाईकोर्ट में पिछले 2000 से प्रैक्टिस कर रहे गोपाल कृष्ण वर्मा को अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता नियुक्ति कर दी है। इसको लेकर यूपी के न्याय विभाग ने अपना आदेश 16 मार्च को जारी कर दिया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इससे पूर्व गोपाल के वर्मा यूपी सरकार के स्थायी अधिवक्ता के तौर पर उत्तरप्रदेश सरकार के वादों की पैरवी कर रहे थे।
उनके बेहतर कार्य को देखते हुए अब यूपी सरकार ने महाधिवक्ता कार्यालय उत्तरप्रदेश उत्तराखंड में पदोन्नति कर उनको अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता के पद पर नई तैनाती है पिछले 10 सालों से ये पद खाली चल रहा था। यूपी सरकार गोपाल के वर्मा ने बताया कि यूपी सरकार के मुकदमों की पैरवी मजबूती से की जाएगी यूपी सरकार के हितों को ध्यान में रखते हुए अपनी पूरी छमता व निष्ठा से काम करेंगे।