रिपोर्ट- चंपावत ब्यूरो
चंपावत- उत्तराखंड के चंपावत जिले के एसडीएम सदर अनिल चन्याल सरकारी आवास से लापता हो गए हैं। वो सरकारी गाड़ी और मोबाइल भी घर पर छोड़ गए हैं। उनका निजी नंबर भी बंद आ रहा है।
सूचना पर कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चंपावत के डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी और एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा से फोन पर भी बात की। कुमाऊँ कमिश्नर मामले पर नज़र बनाएं हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक सोमवार सुबह जब स्टाफ ड्यूटी पर जाने से पहले एसडीएम सदर को लेने घर पहुंचे तो अनिल चन्याल सरकारी आवास पर मौजूद नहीं थे वह बीते दो दिनों से अवकाश पर थे।
उनके रसोइए ने पुलिस को सूचित किया रसोइए ने पुलिस को बताया कि अनिल चन्याल अपना एक नोट छोड़कर गए हैं जिसमें लिखा है कि उनके सरकारी फोन को आपदा प्रबंधन विभाग को दे दिया जाए क्योंकि ये उनकी प्रॉपर्टी है।