रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- चारधाम देवस्थानम बोर्ड अधिनियम को चुनौती देने संबंधी याचिका पर आज नैनीताल हाईकोर्ट ने बहस जारी रखते हुवे सरकार व पक्षकारो को जवाब दाखिल करने के लिये कल तक का समय दिया है कल यानी 30 जून को इस पूरे मामले में सरकार व सभी पक्षकारो को अपना अपना जवाब दाखिल करना है।
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड अधिनियम का गठन कर चारधाम सहित अन्य 51 मंदिरों का प्रबंधन अपने हाथों में ले लिया था सरकार द्वारा जारी अधिनियम को सांसद व वरिष्ठ अधिवक्ता सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी गई जिसमें कहा गया कि ये संविधान के अनुच्छेद की धारा 25,26 व 31 का उल्लंघन है लिहाजा सरकार का ये अधिनियम असंवैधानिक है इसको समाप्त किया जाना चाहिये।
आज उक्त मामले पर हाईकोर्ट ने बहस को जारी रखते हुवे मामला 30 जून के लिये नियत कर दिया है इस दौरान कोर्ट ने सरकार व पक्षकारो को अपना अपना जवाब दाखिल करने को कहा है कल इस पूरे मामले में सुनवाई होनी है और उम्मीद जताई जा रही है कि कल इस पूरे मामले से कोर्ट की तरफ से तस्वीर साफ हो जाये।