रिपोर्ट- उत्तरकाशी ब्यूरो
उत्तरकाशी-(उत्तराखंड) चिन्यालीसौड़ के तुलियाडा गांव के निकट पाकिस्तान का एक उर्दू में लिखा बैनर मिला है जिसमे लाहौर बार एसोसिएशन लिखा हुआ है। साथ ही बैनर पर पाकिस्तान का झंडा भी बना है। इस घटना से पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बैनर कहां से उड़कर इस क्षेत्र में पहुंचा इसकी जांच की जा रही है।
चिन्यालीसौड़ के तुलियाडा के जंगलों में उर्दू में लिखा बैनर देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर आईबी की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। आपको बता दें कि उत्तरकाशी जनपद की सीमाएं चीन से लगती हैं, लेकिन वहां से बैनर आने की संभावनाओं से इनकार किया जा रहा है।
बैनर कहां से उड़कर इस क्षेत्र में पहुंचा इसकी जांच की जा रही है।
यह बैनर वहां झाड़ियों में पड़ा था, जिसके साथ कुछ गुब्बारे भी थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैनर को जब्त कर लिया है।