रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून- उत्तराखंड सरकार के मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पौड़ी जिले के तहत आने वाले चौबट्टाखाल के ग्रामीणों के होश उड़ गये है और अब ग्रामीणों को भी कोरोना का डर सताने लगा है दरअसल मंत्री सतपाल महाराज पत्नी अमृता रावत के साथ 8 मई को अपने गांव सेंडियाखाल गये और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और 15 मई को संगलाकोटी गांव आये और ग्रामीणों को रसद सामग्री वितरित की इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद थी।
आपको बता दें कि अमृता रावत की पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और आज मंत्री सतपाल महाराज की भी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने से जहाँ एक ओर पूरी सरकार चिंतित है तो वही दूसरी तरफ अब ग्रामीण भी सकते में है।