रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- शिक्षा,स्वास्थ्य व रोजगार को अपने जीवन का लक्ष्य बनाने व क्षेत्र का समग्र विकास करने की भावना से करीब 6 साल पहले बेतालघाट की धरती को अपनी कर्म भूमि बनाने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी व बेतालेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल अरोरा ने अपने जन्म दिवस के मौके पर लोगों को बड़ी सौगात दी है।
राहुल अरोरा के आमंत्रण पर बेतालघाट पहुंची सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण,नव निर्मित वृद्धाश्रम,शिवालय व एम्बुलेंस का विधिवत शुभारंभ किया इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये जिसका राज्यपाल ने भी आनंद उठाया और राहुल द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की सराहना की और कहा कि आज हर व्यक्ति को राहुल से प्रेरणा लेनी चाहिये जिन्होंने दिल्ली की चकाचौंध को छोड़कर दुर्गम बेतालघाट को चुना और यहाँ आकर लोगों की निस्वार्थ सेवा में जुट गये।
इस मौके पर राहुल अरोरा ने कहा कि उनका एक ही मकसद है बेतालघाट का विकास करना इसके लिये वो पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहे है उन्होंने कहा कि उनके जीवन का एक ही लक्ष्य है बेतालघाट को शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में सशक्त बनाना और इसकी शुरुआत हो गई है जल्द ही बेतालघाट की तस्वीर बदल जायेगी।
अपने जन्म दिवस के मौके पर राहुल ने करीब 3 हजार लोगों को कंबल भी वितरित किये और रामजन्म भूमि मंदिर समर्पण निधि में 11 लाख का चेक भी भेंट किया।