रिपोर्ट- पिथौरागढ़
पिथौरागढ़- पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने कल देर रात ऐसा तांडव मचाया कि 3 लोगों को अपनी जान से हाथ धोने पड़े और कई लोग बारिश व मलवे के साथ गुम हो गये है जिला प्रशासन की लगातार मॉनिटरिंग में एसडीआरएफ की टीम लापता हुवे लोगों को खोजने में जुटी है।
पहाड़ो में हो रही बारिश का सबसे बड़ा असर पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला,मुनस्यारी,बंगापानी, तेजम व डीडीहाट पर पड़ा है और बीती रात बंगापानी तहसील में आने वाले गैला पत्थरकोट बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई और कई घर जमीदोज हो गये है इतना ही नही बारिश व प्राकृतिक आपदा से टांगा गांव भी अछूता नही रहा वहाँ भी ऐसा जल प्रलय आया कि करीब 8 लोग लापता हो गये है ग्रामीणों की जमीनें भी बारिश के साथ ही बह गई है।
बारिश की चौतरफा मार को देखते हुवे जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है और प्रभावित गांवों की प्रॉपर मॉनिटरिंग करने के साथ ही एसडीआरएफ टीम के साथ ही पूरे प्रशासनिक तंत्र को लापता लोगों की खोजबीन को लगाया गया है
इतना ही नही पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने आपदा प्रबंधन सचिव उत्तराखंड को पत्र प्रेषित कर अतिरिक्त एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम भेजने की मांग की है ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा सके और जल्द से जल्द लापता लोगों की खोजबीन हो।