जाने- माघ मास में गुरु पुण्य योग का महत्व

जाने- माघ मास में गुरु पुण्य योग का महत्व

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अभिजित मुहूर्त को नारायण के सुदर्शन चक्र के समान शक्तिशाली माना गया है ऐसे ही नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है।

पुष्य नक्षत्र और इस दिन बनने वाले शुभ मुहूर्त का प्रभाव अन्य मुहूर्त की तुलना में सर्वश्रेष्ठ माना गया है विवाह को छोड़कर अन्य कोई भी कार्य आरम्भ करना है तो पुष्य नक्षत्र सर्वश्रेष्ठ है पुष्य नक्षत्र का सर्वाधिक महत्व तब बड़ जाता है
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
जब ठीक उसी नक्षत्र के दिन रविवार या गुरुवार हो गुरुवार को गुरु पुष्य योग बनता है जो मुहूर्त ज्योतिष में सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त में से एक है। पुराणों के अनुसार माना जाता है कि देवताओं के गुरु बृहस्पति देव इसी नक्षत्र में पैदा हुवे थे पुराणों में कहा जाता है कि बृहस्पति प्रथमंजायमान:तिष्यंनक्षत्रं अभिसं बभूव जबकि नारद पुराण के अनुसार इस नक्षत्र में जन्मा जातक महान कर्म करने वाला धार्मिक विविध कलाओं का ज्ञाता और सत्यवादी होता है वैसे तो यह योग वर्ष में कोई बार आता है परन्तु माघ मास में यह बहुत प्रभावी होता है

ग्रह आरम्भ नया व्यापार, कारखाने स्थापित करने आदि सभी कार्य में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है आरम्भ काल से ही इस योग में किये गए सभी कार्य शुभ फलदायी कहे गए है किन्तु माँ पार्वती जी के विवाह के समय शिव जी से मिले श्राप के परिणाम स्वरूप पाणिग्रहण संस्कार के लिए यह योग वर्जित माना जाता है।

पैसे की कमी दूर करने के लिए नारियल को धन के स्थान पर रखकर गुरु पुष्य योग में स्थापित किया जाता है किसी ज्ञाता पुरोहित द्वारा विधिवत् पूजा करने से उस व्यक्ति के घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं रहती है।
इस वर्ष अट्ठाइस जनवरी को है ऐसा योग, जो सूर्योदय से मध्य रात्रि तक है।

लेखक- पंडित प्रकाश जोशी गेठिया नैनीताल

उत्तराखंड