रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पूरा देश इस समय वैश्विक महामारी का दंश झेल रहा है और पूरे देश मे सुरक्षा के मद्देनजर लॉकडाउन किया गया है तांकि लोग घरों पर रहे जो जहाँ है वही रुके और बगैर अनुमति के कही भी ना जाये मगर कुछ लोग लगातार लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है और महानगरों से अपने घरों की तरफ आ रहे है वो भी छुपते-छुपाते,कुछ लोग तो बाइक से एक लंबी दूरी तय कर व सारी सीमाएं सील होने के बावजूद घरों तक पहुँच जा रहे है ऐसे में बड़ा सवाल ये कि जब सारी सीमाएं सील है तो कैसे लोग एंट्री कर रहे है और बॉर्डर पर तैनात पुलिस को कैसे नही चल रहा है इनका पता?
बीते रोज एक ऐसा ही मामला सामने आया कोटाबाग के मूंसाबंगर में एक व्यक्ति गजरौला से बाइक द्वारा आसानी से अपने घर पहुंच गया और रास्ते मे किसी ने उसे रोका नही और पुलिस का सड़क पर कड़ा पहरा भी उसको नही देख सका।
हालांकि इन सबके बीच ग्रामीणों की सजगता काम आई और उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी तब उसे प्रशासन द्वारा रामनगर में एकांतवास के लिये भेजा गया जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति बीमार भी है और ऐसे में अब ग्रामीण,रिश्तेदार सभी चिंतित है और सभी को अच्छी खबर का इंतजार है।
जब इस पूरे मसले पर कुमाऊँ रेंज के DIG जगत राम जोशी से वार्ता की गई तो उन्होंने भी इसको गम्भीर माना और कहा कि अगर कोई भी ऐसा व्यक्ति जो छुपते-छुपाते घर आया है और भाग रहा है तो उसके विरुद्ध धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा साथ ही कहा कि मंडल में पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही है और हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है तांकि किसी तरह की चूक ना हो और कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।