ज्ञान गोदड़ी में पूजा का मामला- हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार कर सरकार से मांगा जवाब

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर स्थित ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा में लंबे समय से शासन प्रशासन की तरफ से पूजा पर रोक लगाये जाने का मामला याचिका के जरिये नैनीताल हाईकोर्ट तक पहुँच गया है कोर्ट ने मामले में दायर याचिका को स्वीकार कर सरकार से जवाब मांगा है जिसमे कोर्ट ने पूछा है कि बताये किन कारणों से गुरुद्वारा में लोगों को पूजा करने से रोका जा रहा है इसके लिये सरकार को 4 सप्ताह का समय दिया है।
आपको बता दें कि ऋषिकेश निवासी जगजीत सिंह व हरिद्वार निवासी सुब्बा सिंह की तरफ से नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा गया है कि गोदड़ी गुरुद्वारा सिक्खों का पवित्र धार्मिक स्थल है जिसमे गुरुनानक देव जी ने उपदेश भी दिये थे मगर पिछले लंबे समय से शासन व प्रशासन ने वहाँ पूजा पाठ करने की अनुमति नही दी है जो कि गलत है लिहाजा गुरुद्वारे में पूजा पाठ की अनुमति प्रदान की जाये जिस पर आज हाईकोर्ट ने मामले में दायर याचिका को स्वीकार करते हुवे सरकार से जवाब मांगा है।।