डकैती की योजना बनाने वाले 6 आरोपियों को शक्तिफार्म में किया गिरफ्तार- तमंचा, धारदार हथियार किये बरामद

डकैती की योजना बनाने वाले 6 आरोपियों को शक्तिफार्म में किया गिरफ्तार- तमंचा, धारदार हथियार किये बरामद

Spread the love

रिपोर्ट- रमेश यादव वरिष्ठ संवाददाता सितागंज
सितारगंज-(उत्तराखंड)- सितारगंज डकैती की योजना बनाने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है उनके कब्जे से दो तमंचे,कारतूस,टॉर्च, धारदार हथियार बरामद किए गए हैं।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शक्तिफार्म प्राइमरी स्कूल के पास खंडहर में छापेमारी की वहाँ आधा दर्जन लोग डकैती डालने के लिए योजना बना रहे थे।
आरोपितों ने डकैती के लिए जेलकम्प रोड के घरों को चुना था।

पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर रवि खैराती पुत्र गोपाल निवासी बैकुंठपुर, भगवत उर्फ भानू पुत्र खोकन निवासी शक्तिफार्म, सत्यजीत पुत्र शैलेंद्र निवासी सुरेंद्रनगर, हसनैन पुत्र नन्हें निवासी नकुलिया, मनोज विश्वास पुत्र सुधीर निवासी टैगोरनगर, सूरजशील पुत्र बबलू निवासी सुरेंद्रनगर व नाजिम निवासी लालपुर जिला रामपुर यूपी को दबोच लिया।
रवि खैराती के पास से पुलिस को तमंचा बरामद हुआ। जबकि अन्य आरोपितों के पास चाकू अन्य हथियार बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि नशे के लिए छोटी-मोटी चोरिया करते आ रहे थे जिसके बाद वे अब जेलकैम्प रेाड के मकानों में डकैती की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ डकैती की योजना बनाने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उत्तराखंड