रिपोर्ट- नैनीताल
कुमाऊं दौरे पर निकले सूबे के डीजीपी अशोक कुमार आज नैनीताल पुलिस लाइन पहुंचे जहाँ मंडल के डीआईजी अजय रौतेला व एसएसपी सुनील कुमार मीणा की आगवानी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उसके बाद डीजीपी ने लाइन में आयोजित सैनिक सम्मेलन में प्रतिभाग कर पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना और पुलिस कर्मियों की तमाम दिक्कतों के समाधान का भरोसा दिलाया।
इस दौरान डीजीपी ने मातहतों को पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू कराते हुवे कहा कि हम समाज के लिये बने है इसलिये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है
कि हम गरीबों असहायों की रक्षा हेतु कार्य करें और अपने व्यवहार में ऐसा परिवर्तन लाये कि आम जनता निर्भीक होकर अपनी बात हम तक पहुँचा सकें उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुवे कहा कि पुलिस की सख्ती बदमाशों के लिये होनी चाहिये न कि आम नागरिकों के लिये।
डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को मंत्र देते हुवे अपनी क्षमताओं को पहचानने के साथ ही अपराध का खात्मा करने की नसीहत दी।