रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अनुसूचित जाति के लोगों को सरलता पूर्वक त्वरित न्याय दिलवाने की परिकल्पना को लेकर जल्द ही उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग राज्य के कुमाऊं व गढ़वाल मंडलों में अपने कार्यालयों को खोलने की योजना तैयार कर रहा है और अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो लॉकडाउन के बाद दोनों ही मंडलों में लोगों की सहुलियत व जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुवे आयोग अपने दफ्तर खोलेगा इसके लिये आयोग की तरफ से सरकार को प्रस्ताव भी भेजा गया है ताकि लोग आसानी से अपनी समस्याओं को बंया कर सकें और उनकों त्वरित न्याय मिल सके।
ये बात उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने जारी बयान में कही उन्होंने बताया कि आयोग के पास अभी तक करीब 445 मामले सामने आये है जिसमे से करीब 200 मामलों का संज्ञान लेते हुवे निस्तारण कर दिया गया है और जो भी शेष मामले है उनका भी जल्द निस्तारण कर दिया जायेगा उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा मामले भूमि से संबंधित है जिन पर जबरन कब्जा किया गया है ऐसे सभी मामलों पर आयोग गंभीरतापूर्वक संज्ञान ले रहा है इन्ही तमाम दिक्कतों को देखते हुवे राज्य के कुमाऊं व गढ़वाल दोनों ही मंडलों में आयोग अपने दफ्तर स्थापित करेगा जिससे कि लोगों को अपनी समस्याओं के लिये इधर उधर चक्कर ना लगाने पड़े और लोगों को सहुलियत मिल सके।