रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- 6 जुलाई 1935 को जन्मे तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा के जन्म दिवस के मौके पर नैनीताल में तिब्बती समुदाय के लोगों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों काआयोजन किया गया
मंगलवार को तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा के 86वें जन्म दिवस के मौके पर तिब्बती समुदाय के लोगों द्वारा बौद्धमठ सुख निवास में धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित किये गए।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
मल्लीताल स्थित सुखनिवास में पूजा अर्चना की साथ ही मंत्र जाप किया गया उसके बाद भोटिया बाजार में कोरोना से बचाव के लिए पर्यटकों व स्थानीय लोगो के बीच मास्को का वितरण किया गया तथा तिब्बती महिला संगठन द्वारा केक भी काटा गया तथा कोरोना महामारी से देश और दुनिया को निजात दिलाने के लिए प्रार्थना की गई।
वही तिब्बती समुदाय के लोगों द्वारा बताया गया कि धर्मगुरु दलाई लामा के जन्मदिन के मौके पर उनके समुदाय द्वारा हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी में थाल सेवा में भी प्रतिभाग किया गया तथा असहाय व जरूरतमंद लोगों में कपड़ो का वितरण भी किया गया।