दिल्ली में आयोजित हुआ उत्तराखंड रत्न सम्मान कार्यक्रम- वरिष्ठ पत्रकार व लेखक दिनेश कांडपाल सहित तमाम दिग्गजों को मिला यूके रत्न सम्मान

दिल्ली में आयोजित हुआ उत्तराखंड रत्न सम्मान कार्यक्रम- वरिष्ठ पत्रकार व लेखक दिनेश कांडपाल सहित तमाम दिग्गजों को मिला यूके रत्न सम्मान

Spread the love

रिपोर्ट- दिल्ली ब्यूरो
दिल्ली- “दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज दिल्ली” द्वारा “उत्तराखंड रत्न सम्मान” का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक, सांस्कृतिक,शिक्षा, लेखन,और पत्रकारिता जगत में अपने उत्कर्ष कार्यो हेतु आये महान विभूतियों को सम्मानित किया गया।
DIPS के चेयरमैन देवेन्द्र रावत ने सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

सम्मान समारोह के सूत्रधार वरिष्ठ समाजसेवी अजय रावत ने सम्मानित अतिथियों व चेयरमैन देवेंद्र रावत सहित समस्त स्टाफ DIPS के विद्यार्थियों और सम्मानित व्यक्तियों की ओर से कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह में आशा नेगी,बिशन हरियाला,शिबू रावत,हेमा ध्यानी,प्रकाश काहला,भुवन गोस्वामी,पन्नू गोसाई,गीता बिष्ट,दीवान मेहरा,कविता पंत,कोमल नेगी।
कला,शिक्षा व लेखन में भारती भाकुनी,मनोज डंगवाल,रामेश्ववरी नादान, द्वारका चमोली व पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कांडपाल,जग्गू बोहरा,दीप सिलोड़ी,जगदीश उप्रेती सहित उत्तराखंड समाज की कई अन्य महान विभूतियों को भी सम्मानित किया गया।

उत्तराखंड