देश भक्ति में डूबी सरोवर नगरी- भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती पर सेना ने आयोजित किये रंगारंग कार्यक्रम- वीर नारियों के साथ ही वीर सैनिकों का हुआ सम्मान

देश भक्ति में डूबी सरोवर नगरी- भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती पर सेना ने आयोजित किये रंगारंग कार्यक्रम- वीर नारियों के साथ ही वीर सैनिकों का हुआ सम्मान

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- 1971 के भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते 16 दिसंबर को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की अनंत ज्वालाओं से चार स्वर्णिम विजय मशालों को प्रज्जवलित कर विजय उत्सव मनाने के लिये चारों मुख्य दिशाओं के लिये रवाना किया था जो देश के तमाम भूभाग का भ्रमण कर स्वर्णिम विजय दिवस को मनाएगी।

इसी कड़ी में भारतीय सेना द्वारा नैनीताल के डीएसए मैदान में स्वर्णिम विजय दिवस को धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें सबसे पहले विजय मशाल को सलामी दी गई उसके बाद पाइप बैंड,ब्रास बैंड,पीटी व शस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई गई।

डीएसए मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने शिरकत की इस दौरान कुमाऊं जोन के आईजी अजय रौतेला,कुमाऊं रेजिमेंट कमांडेंट ब्रिगेडियर संयाल,लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष कुमार व लेफ्टिनेंट नरेश तिवारी सहित तमाम लोग मौजद रहे।
1971 में भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब देते हुवे बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजाद कराने में ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी उसी गौरवशाली विजय को भारतीय सेना स्वर्णिम विजय दिवस के रुप मे मनाती है।

नैनीताल में भी आज सेना की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किये गये इस मौके पर 4 वीर नारियों सहित 1971 की लड़ाई में प्रतिभाग करने वाले 3 वीर सैनिकों को भी सम्मानित किया गया इस दौरान सेना की तरफ से आयोजित पेंटिंग व अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले एनसीसी के केडिट्स को भी सम्मानित किया गया।

उत्तराखंड