धरने पर कोरोना वॉरियर्स

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- मौन..सांकेतिक धरने पर बैठे ये वो कोरोना योद्धा है जिनके बिना हमारे दिन की शुरुआत नही होती शहर को साफ स्वच्छ बनाये रखने में इनके योगदान को नकारा नही जा सकता।


हम बात कर रहे है सफाई कर्मचारियों की जिन्हें कोरोना योद्धा का तमगा पहनाया जा चुका फूलों की बारिश के साथ इनके योगदान को भी सराहा जा चुका लेकिन इंसान के जीवन का एक सच भोजन भी है भूख भी है जिसके आगे मजबूर होकर आज ये कर्मचारी दो दिनों के सांकेतिक धरने पर बैठे है।

दरअसल नगर पालिका कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन भुगतान नही किया गया है जिसमें सफाई कर्मचारी भी शामिल है जैसे तैसे इतने महीने सब्र किया पर अब स्थिति भुखमरी तक पहुंच गई तो मजबूर कर्मचारियों ने आज यानी 25 जून से दो दिवसीय सांकेतिक धरना शुरु कर दिया है।
कर्मचारियों के मुताबिक यदि इन दो दिनों में भी कोई कदम नही उठाया गया तो पालिका कर्मचारी 29 जून से पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले जायेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी।।।।