रिपोर्ट- कैलाश जोशी
ज्योलीकोट- (नैनीताल) स्काउट गाइड के जन्मदाता बेडेन पावेल के जन्मदिन पर संत एंथोनी इंटर कॉलेज में विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और विषय सम्बंधित क्रियाकलापों का प्रदर्शन किया गया।
प्रधानाचार्य,सिस्टर दीपिका प्रबन्धक सिस्टर लूसी द्वारा राज्य पुरुस्कार से सम्मनित स्काउट , गाइड को प्रमाणपत्र वितरित किये गये।
संचालन करते जिला सचिव रमेश जीना ने पावेल के जीवव से प्रेरणा लेकर देश,समाज सेवा का आह्वान किया।
इस मौके पर सिस्टर डेमियन ,गाइड प्रभारी श्रीमती ईला सनवाल एवं श्रीमती गीता पंत व स्कूली बच्चो सहित तमाम लोग मौजूद थे।