नए साल को लेकर उत्तराखंड वन विभाग की ओर से अलर्ट जारी- फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द- वन विश्राम गृहों में बुकिंग फुल- वन मुखिया विनोद कुमार सिंघल ने कहा अवैध शिकार,तस्करी और अवैध व्यापार को नियंत्रित करने के लिये गश्त बढ़ाने के साँथ ही ड्रोन से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी

नए साल को लेकर उत्तराखंड वन विभाग की ओर से अलर्ट जारी- फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द- वन विश्राम गृहों में बुकिंग फुल- वन मुखिया विनोद कुमार सिंघल ने कहा अवैध शिकार,तस्करी और अवैध व्यापार को नियंत्रित करने के लिये गश्त बढ़ाने के साँथ ही ड्रोन से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नए साल के जश्न को लेकर उत्तराखंड वन महकमा तैयारियों के साँथ मुस्तैद हो गया है और सुरक्षा के मद्देनजर हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
इसके अलावा फील्ड में तैनात करीब 75 प्रतिशत से अधिक कर्मियों की छुट्टियों पर भी रोक लगा दी है केवल अपरिहार्य स्थिति में ही छुट्टी स्वीकृत की जायेगी।
उत्तराखंड में मौजूदा वन विभाग के सभी विश्राम गृहों में बुकिंग फुल हो गई है हालाकि अभी भी डिमांड जारी है खासकर कॉर्बेट एरिया में क्योंकि लोग नए साल को प्रकृति के बीच मनाना चाहते हैं और वन विभाग के विश्राम गृह हर किसी की पहली पसंद होती है।

नए साल का जश्न मनाने के लिये अकसर लोग जंगलों की तरफ चले जाते हैं इस दौरान जंगली जानवरों के शिकार की आशंका बढ़ जाती हैं इसी को देखते हुवे अवैध शिकार,तस्करी और अवैध व्यापार को नियंत्रित करने व हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिये ड्रोन की मदद ली जा रही है इसके अलावा स्पेशल गश्त टीमों को भी सक्रिय किया गया है जो हर गतिविधियों पर निगाह रखेंगे।
प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल ने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर उनकी पूरी तैयारी है और सभी कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है सभी वन प्रभागों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
विनोद सिंघल ने कहा जितने भी पर्यटक नए साल का जश्न मनाने वन विश्राम गृहों में आ रहे हैं उन सभी से वार्ता कर बताया जा रहा है कि वो यहाँ आयें और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच नए साल का जश्न शांति पूर्वक मनाये और इस बीच वन्यजीव सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें।

उत्तराखंड