नालों की सफाई

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल— पिछले दिनों नैनीताल में हुई जबरदस्त बारिश के बाद नैनीझील में गिरने वाले करीब 44 नाले पूरी तरह मलवे से पट गये है और नालों में इस कदर मलवा आया है कि 2 ही दिनों में करीब 800 कट्टे मलवा इकठ्ठा किया गया है।


अधिकारियों के मुताबिक झील की सुंदरता बनी रहे और मलवे से इसकी सेहत ना बिगड़े इसको ध्यान में रखते हुवे सभी नालों में सफाई का काम शुरु किया गया है तांकि बरसात के सीजन में नाले चोक ना हो और पानी सीधे झील में जाये।

अपर सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने कहा कि इस साल पिछले साल की तुलना में ज्यादा बारिश हुई है जिससे झील का जल स्तर 6 फीट 11 इंच हो गया है।

बात बारिश की करे तो पिछले साल जनवरी से आज तक 217 एमएम बारिश जबकि इस साल जनवरी से आज तक 420.60 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है इससे झील के जल स्तर में पिछले साल की तुलना में करीब 4 फीट की बढ़ोत्तरी हुई है।